रमजान में संघर्ष विराम की वकालत करने के लिये महबूबा मुफ्ती के खिलाफ प्रदर्शन

demonstrating-against-mehbooba-mufti-for-advocating-ceasefire-in-ramadan
[email protected] । May 5 2019 5:14PM

एसएसडीएफ के अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने यहां पत्रकारों से कहा, संघर्ष विराम की कोई जरूरत नहीं और हम ऐसे किसी भी कदम के खिलाफ सड़कों पर हैं।

जम्मू। शिवसेना डोगरा फ्रंट (एसएसडीएफ) के कार्यकर्ताओं ने पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती द्वारा रमजान के दौरान कश्मीर में संघर्ष विराम की वकालत करने के खिलाफ यहां प्रदर्शन किया और उनका पुतला भी फूंका। शनिवार को महबूबा ने रमजान के दौरान जम्मू-कश्मीर में संघर्ष विराम की केन्द्र और आतंकवादियों से अपील की थी, ताकि ‘‘लोगों को कुछ राहत मिल सके।’’

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने भी अपना परमाणु बम ईद के लिए नहीं रखा होगा: महबूबा मुफ्ती

एसएसडीएफ के अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने यहां पत्रकारों से कहा,  संघर्ष विराम की कोई जरूरत नहीं और हम ऐसे किसी भी कदम के खिलाफ सड़कों पर हैं। उन्होंने दावा किया कि पिछले साल कश्मीर घाटी में एकतरफा संघर्ष विराम के दौरान दोगुने आतंकवादी हमले हुए थे जबकि 40 युवा भी आतंकी संगठनों में शामिल हो गए थे।

इसे भी पढ़ें: केंद्र पर महबूबा ने लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- J&K को कमजोर करने का प्रयास कर रहा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़