डेंगू से 30 लोगों की मौत, देशभर में 14,000 से अधिक लोग प्रभावित

dengue-claims-30-lives-over-14000-people-affected-across-country
[email protected] । Aug 4 2018 7:30PM

मॉनसून शुरू होने बाद से डेंगू से देश भर में 14 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और इस वर्ष 22 जुलाई तक 30 लोगों की डेंगू से मौत हो चुकी है।

नयी दिल्ली। मॉनसून शुरू होने बाद से डेंगू से देश भर में 14 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और इस वर्ष 22 जुलाई तक 30 लोगों की डेंगू से मौत हो चुकी है। नेशनल वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम (एनवीबीडीसीपी) के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत देश भर में 14,233 मामले सामने आए हैं। केरल में 22 जुलाई तक 2897 मामले सामने आए, जबकि इस बीमारी से 21 लोगों की मौत हुई।

कर्नाटक में करीब 1903 मामले अब तक सामने आ चुके हैं। राज्य में डेंगू से किसी की मौत नहीं हुई है। एनवीबीडीसीपी के आंकड़े के मुताबिक इस वर्ष दिल्ली में अब तक डेंगू के 90 मामलों की पुष्टि हुई, हालांकि किसी की मौत नहीं हुई है। वर्ष 2017 में देश भर में डेंगू के एक लाख 88 हजार 401 लोग प्रभावित हुए थे और 325 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने दिल्ली सहित 20 राज्यों के प्रधान सचिवों के साथ 27 अप्रैल को इस मसले पर समीक्षा बैठक की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़