टिकट कटने के बाद भी चुनावी मैदान में उतरेंगे भाजपा सांसद चौहान

denied-ticket-bjp-mp-prabhatsinh-chauhan-says-he-will-contest
[email protected] । Mar 29 2019 8:55AM

गुजरात के पंचमहल से सांसद प्रभात सिंह चौहान ने कहा कि मैं पंचमहल से यह चुनाव लडूंगा। मैं लडूंगा और जीतूंगा।

अहमदाबाद। गुजरात के पंचमहल से सांसद प्रभात सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार को कहा कि भले ही पार्टी ने उनका टिकट काट दिया हो पर वे चुनावी समर में अवश्य उतरेंगे। चौहान ने कहा, ‘मैं पंचमहल से यह चुनाव लडूंगा। मैं लडूंगा और जीतूंगा। मैं अपना नामांकन एक अप्रैल को दाखिल करूंगा...अब इससे अधिक कुछ और नहीं बता सकता। 

इसे भी पढ़ें: गांधीनगर सीट से नामांकन दाखिल करने से पहले अमित शाह लेंगे रोड शो में हिस्सा

जब उनसे पूछा गया कि वह किसी अन्य दल में शामिल होंगे तो 77 वर्षीय सांसद ने अपने भविष्य की योजना को बताने से इंकार कर दिया। वह 2009 से दो बार सांसद रह चुके हैं। इससे पहले दिन में राकांपा की प्रदेश इकाई के प्रमुख जयंत पटेल ने उनसे मुलाकात करके दावा किया कि वे उनकी पार्टी के संपर्क में हैं। भाजपा ने इस बार निर्दलीय विधायक रतनसिंह राठौड़ को टिकट दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़