उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने पत्रकार रमेश ठाकुर को किया सम्मानित

Ramesh Thakur

लखनऊ के सीएमएस विकासखंड गोमती नगर के सभागार में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा और विशिष्ठ अतिथि जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने अंगवस्त्र उठाकर ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर रमेश ठाकुर का सहसम्मान किया।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा व जलशक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से पत्रकार रमेश ठाकुर को सम्मानित किया। उन्हें ये सम्मान उनके बाल संरक्षण मुहिम में दिए जा रहे योगदान व जमीनी स्तर की पत्रकारिता के जरिए सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए दिया। रमेश ठाकुर के इन प्रयासों को संग्रह करते हुए मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया ने उन्हें अवॉर्ड के लिए चुना। संस्था के अध्यक्ष अरुण शर्मा ने बताया कि रमेश ठाकुर को ये अवॉर्ड बाल कल्याण में दिए जा रहे उनके योगदान के लिए दिया गया। अभी हाल ही में उन्होंने अपने प्रयासों से पुलिस के सहयोग से एक बच्ची को अपहरणकर्ताओं से छुडवाया था। 

लखनऊ के सीएमएस विकासखंड गोमती नगर के सभागार में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा और विशिष्ठ अतिथि जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने अंगवस्त्र उठाकर ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर रमेश ठाकुर का सहसम्मान किया। रमेश केंद्र की सरकारी समिति राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास में सदस्य हैं। उनके अथक प्रयास बाल कल्याण एवं बाल संरक्षण क्षेत्र में विशेष भूमिका निभा रहे हैं। ठाकुर मूलतः पीलीभीत से ताल्लुक रखते हैं। उन्हें मिले इस सम्मान पर पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा व केंद्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने बधाई प्रेषित की। विभागीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी रमेश ठाकुर को फोन पर बधाई दीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़