उप्र के मंत्री ने दिव्यांग को कहा लूला लंगड़ा, हुआ विवाद

[email protected] । Apr 20 2017 2:49PM

खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी ने विभाग के डालीबाग स्थित कार्यालय में बुधवार को निरीक्षण के दौरान उक्त अपमानजनक टिप्पणी एक दिव्यांग संविदाकर्मी पर की।

लखनऊ। विकलांग विकास विभाग का नाम बदलकर ‘दिव्यांग जन सशक्तीकरण विभाग’ रखने के योगी आदित्यनाथ सरकार के फैसले के कुछ ही दिन बाद राज्य के एक वरिष्ठ मंत्री ने एक दिव्यांग कर्मचारी के लिए अपमानजनक टिप्पणी कर दी। खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी ने विभाग के डालीबाग स्थित कार्यालय में बुधवार को निरीक्षण के दौरान उक्त अपमानजनक टिप्पणी एक दिव्यांग संविदाकर्मी पर की।

मंत्री को कहते सुना गया, ‘‘आपने लूले लंगड़े को संविदा पर रखा है। वह क्या करेगा ? यहां स्वच्छता के अभाव की वजह यही है।’’ मंत्री की इस टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़