धनखड़ ने लोहड़ी, पोंगल की शुभकामनाएं दीं

ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 13 2025 10:02AM
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘लोहड़ी और माघ बिहू की पवित्र अग्नि की लपटें सभी कठिनाइयों को दूर करें, मकर संक्रांति के अवसर पर उड़ने वाली पतंगें हमारे दिलों को उल्लास से भर दें और पोंगल की पारंपरिक मिठास उत्सव का माहौल एवं खुशी के पल लेकर आए।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को लोगों को लोहड़ी, मकर संक्रांति, माघ बिहू और पोंगल की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ये त्योहार भारत के विभिन्न हिस्सों में अनोखे ढंग से मनाए जाते हैं और फसल के मौसम का सम्मान करने की इसकी सदियों पुरानी परंपरा को दर्शाते हैं।
धनखड़ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘लोहड़ी और माघ बिहू की पवित्र अग्नि की लपटें सभी कठिनाइयों को दूर करें, मकर संक्रांति के अवसर पर उड़ने वाली पतंगें हमारे दिलों को उल्लास से भर दें और पोंगल की पारंपरिक मिठास उत्सव का माहौल एवं खुशी के पल लेकर आए।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़