पुत्र को पिता से मिलने नहीं दे रही तानाशाह भाजपा: तेजस्वी यादव

dictator-bjp-not-allowing-son-to-meet-father-says-tejaswi-yadav
[email protected] । Apr 8 2019 9:05AM

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, ‘‘लालू जी के साथ साजिश की जा रही है। वह जेल में हैं और सुरक्षा के बीच अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है लेकिन उनके कमरे में रोज छापेमारी हो रही है।’’

पटना। राजद नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को आरोपलगाया कि झारखंड की ‘‘तानाशाह’’ भाजपा सरकार उन्हें अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मिलने नहीं दे रही है। राजद अध्यक्ष लालू चारा घोटाला से जुड़े मामलों में जेल में हैं और रांची के रिम्स अस्पताल में उनकी कई बीमारियों का इलाज चल रहा है।

तेजस्वी ने ट्वीट किया, ‘‘रांची के एक अस्पताल में इलाजरत अपने पिता से मिलने की कल से प्रतीक्षा कर रहा हूँ लेकिन तानाशाह भाजपा सरकार नियमानुसार एक बेटे को अपने पिता से मिलने भी नहीं दे रही है।’’ बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, ‘‘लालू जी के साथ साजिश की जा रही है। वह जेल में हैं और सुरक्षा के बीच अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है लेकिन उनके कमरे में रोज छापेमारी हो रही है।’’

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार के खिलाफ निर्णायक है लोकसभा चुनाव: फारूक अब्दुल्ला

तेजस्वी ने कहा, ‘‘डॉक्टरों ने दो सप्ताह पहले जेल अधीक्षक को लालू जी का इको और एक्स-रे कराने को कहा था। लेकिन वह इसलिए नहीं हो पा रहा है कि उन्हें दूसरी बिल्डिंग में ले जाने के लिए सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। यह अन्याय है। यह मानवीय मूल्यों का सरासर उल्लंघन है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़