राजनाथ सिंह बोले, संवैधानिक संस्थाओं की बनाकर रखनी चाहिए गरिमा

Dignity of constitutional bodies must be maintained, says Rajnath Singh
[email protected] । Apr 27 2018 9:32AM

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने यहां कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियों को सुनिश्चित करना चाहिए कि किसी भी हालात में न्यायालय जैसी संवैधानिक संस्थाओं की गरिमा एवं सम्मान कम नहीं हो।

गांधीनगर। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने यहां कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियों को सुनिश्चित करना चाहिए कि किसी भी हालात में न्यायालय जैसी संवैधानिक संस्थाओं की गरिमा एवं सम्मान कम नहीं हो। पश्चिमी जोनल काउंसिल की 23 वीं बैठक की अध्यक्षता करने के बाद राजनाथ ने यह बात उच्चतम न्यायालय के कालेजियम के बारे में पत्रकारों की ओर से पूछे गए एक सवाल के जवाब में कही।

गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा और केंद्रशासित प्रदेश दमन एवं दीव और दादरा एवं नगर हवेली पश्चिमी जोनल काउंसिल में शामिल हैं। राजनाथ ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की जब केंद्र ने उच्चतम न्यायालय के कोलेजियम से कहा कि वह उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के एम जोसेफ को शीर्ष अदालत में न्यायाधीश नियुक्त करने की अपनी सिफारिश पर फिर से विचार करे। सरकार ने कहा कि न्यायमूर्ति जोसेफ की उच्चतम न्यायालय में नियुक्ति समुचित नहीं होगी।

जोसेफ के नाम पर मंजूरी नहीं देने के केंद्र के फैसले के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में गृह मंत्री ने कहा, ‘यह सुनिश्चित करना हर राजनीतिक पार्टी और अन्य संस्थाओं का दायित्व है कि किसी संवैधानिक संस्था की गरिमा एवं सम्मान किसी हालात में कम नहीं हो।’ उन्होंने कहा कि हम सभी को, चाहे सत्ताधारी पार्टी हो या विपक्षी पार्टियां हो या कोई सरकारी या गैर-सरकारी संगठन हो, उन्हें यह सुनिश्चित करने की कोशिश करनी चाहिए कि संवैधानिक संस्थाओं में लोगों का भरोसा कायम रहे। यह एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए जरूरी है।

न्यायमूर्ति जोसेफ के मामले पर खास तौर पर टिप्पणी करने के लिए कहे जाने पर राजनाथ ने कहा कि मुझे न्यायपालिका पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। कठुआ में सामूहिक बलात्कार की घटना के बारे जम्मू-कश्मीर के लोगों के बीच सांप्रदायिक आधार पर दरार पैदा होने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर गृह मंत्री ने कहा कि सरकार को सांप्रदायिकता फैलाने वाली किसी कोशिश को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए और दोषियों से सख्ती से पेश आना चाहिए। 

सीमा पर तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा के बारे में राजनाथ ने कहा कि सरकार देश के पड़ोसियों के साथ सौहार्दपूर्ण रिश्ते कायम रखने में यकीन रखती है। उन्होंने कहा कि हमारी यह सोची-समझी रणनीति है कि हमें अपने पड़ोसियों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाकर रखने चाहिए। हम उस दिशा में हमेशा अधिकतम प्रयास करते हैं। अटलजी (पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी) कहते थे कि हम अपने दोस्त तो बदल सकते हैं, लेकिन पड़ोसियों को नहीं बदल सकते। 

राजनाथ ने कहा कि मोदी जी हमारे पड़ोसियों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध कायम करने की कोशिश कर रहे हैं। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की रणनीति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पार्टी विकास और सुशासन के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़