आरएसएस से जुड़े आरोपियों को बचा रही है सरकारः दिग्विजय

Digvijay Singh accuses BJP govt of protecting Lt. Col. Purohit
[email protected] । Aug 21 2017 4:46PM

दिग्विजय सिंह ने पुरोहित को मिली जमानत को उम्मीद के अनुरूप करार देते हुए भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह सभी बम मामलों में आरएसएस से जुड़े सभी आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है।

कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने मालेगांव विस्फोट मामले में लेफ्टीनेंट श्रीकांत प्रसाद पुरोहित को आज मिली जमानत को उम्मीद के अनुरूप करार देते हुए भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह सभी बम मामलों में आरएसएस से जुड़े सभी आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर कहा, ‘‘कर्नल पुरोहित को जमानत मिल गयी। यह उम्मीद के अनुरूप है क्योंकि भाजपा सरकार सभी बम विस्फोट मामलों में आरएसएस से जुड़े हर आरोपी को बचा रही है।’’ सिंह ने ट्वीट कर यह भी आरोप लगाया कि एनआईए के प्रमुख का कार्यकाल दो बार केवल इसी लिए बढ़ाया गया ताकि रिहाई सुनिश्चित की जा सके।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जमानत मिलने से यह तय नहीं हो जाता कि व्यक्ति दोषी है या नहीं चूंकि मुकदमा चल रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा क्यों है कि मोदी सरकार को भारत में ऐसा कोई योग्य अधिकारी नहीं मिल पाया जो राष्ट्रीय जांच एजेंसी का नेतृत्व कर सके कि उसने मौजूदा प्रमुख का कार्यकाल दो बार बढ़ाया।’’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में आरोप लगाया, ‘‘एनआईए प्रमुख का कार्यकाल दो बार बढ़ाया गया ताकि रिहाई को सुनिश्चत किया जा सके। उन्हें सेवानिवृत्ति के बाद कोई पद देकर और भी पुरस्कृत किया जा सकता है।’’ उच्चतम न्यायालय ने 2008 के मालेगांव सिलसिलेवार बम विस्फोटों में आरोपी कर्नल पुरोहित को जमानत दे दी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़