दिलीप घोष ने बीफ खाने वालों को कुत्ते का मांस भी खाने की दी सलाह

dilip-ghosh-advised-beef-eaters-to-eat-dog-meat-too
[email protected] । Nov 5 2019 5:36PM

पश्चिम बंगाल में भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने यहां एक कार्यक्रम के इतर पत्रकारों से कहा, ‘‘कुछ बुद्धिजीवी सड़कों पर बीफ खाते हैं, मैं उन्हें कुत्ते का मांस भी खाने के लिए कहता हूं। उनका स्वास्थ्य ठीक रहेगा चाहे वे किसी भी पशु का मांस खाए लेकिन सड़कों पर क्यों? अपने घर पर खाओ।’

बर्धमान। पश्चिम बंगाल में भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने मंगलवार को यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि जो बुद्धिजीवी बीफ खाते हैं और गायों का ‘‘अपमान’’ करते हैं उन्हें कुत्ते का मांस भी खाना चाहिए। उनकी टिप्पणी पर तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुब्रत मुखर्जी ने तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, ‘‘बंगाल के लोग इस तरह के बेवकूफी भरे बयानों के साथ ज्यादा अच्छा न्याय करेंगे।’’ बंगाल से लोकसभा सदस्य घोष ने यह भी कहा कि ‘‘किसी भी तरह का मांस’’ घर पर खाना चाहिए, न कि सड़कों पर। प्रदेश भाजपा प्रमुख ने कहा कि गाय के दूध में सोना होता है। उन्होंने कहा कि लोगों को विदेशी पालतू कुत्तों का मलमूत्र साफ करके गर्व होता है लेकिन वे ‘‘हमारी माता’’ का आदर नहीं करते।

इसे भी पढ़ें: भाजपा का कोलकाता और आसपास के जिलों में जनाधार बढ़ाने का लक्ष्य

घोष ने यहां एक कार्यक्रम के इतर पत्रकारों से कहा, ‘‘कुछ बुद्धिजीवी सड़कों पर बीफ खाते हैं, मैं उन्हें कुत्ते का मांस भी खाने के लिए कहता हूं। उनका स्वास्थ्य ठीक रहेगा चाहे वे किसी भी पशु का मांस खाए लेकिन सड़कों पर क्यों? अपने घर पर खाओ।’’ सांसद ने दावा किया कि गायों का अपमान और वध करना भारत में अपराध है। उन्होंने कहा, ‘‘देसी गायों के दूध में सोना होता है इसलिए उसका रंग भूरा होता है और स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है। कुछ बुद्धिजीवी हैं जिन्हें गाय को माता के रूप में पूजना अपमानजनक लगता है लेकिन विदेश कुत्तों का मलमूत्र साफ करने में गर्व होता है।’’

इसे भी पढ़ें: NRC को लेकर दिलीप घोष बोले- भारतीय मुस्लिमों को चिंता करने की जरूरत नहीं

घोष ने आगाह किया कि जो भी ‘‘मेरी मां’’ से दुर्व्यवहार करेगा, उनसे वैसा ही व्यवहार किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय गाय विशेष नस्ल की हैं जिनका दूध सोने का होता है। विदेशी नस्ल जैसे कि जर्सी गायों का दूध सोने का नहीं होता। साथ ही उनका दूध स्वास्थ्यवर्धक भी नहीं होता।’’ प्रदेश पंचायत मंत्री मुखर्जी ने कहा कि उनके लिए अच्छा होगा कि घोष की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया न दी जाए। उन्होंने कहा, ‘‘हम ऐसे बयानों के बारे में क्या कह सकते हैं? बंगाल के लोग ऐसे बेवकूफी भरे बयानों के साथ बेहतर न्याय करेंगे।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़