मुसलमानों के बारे में चर्चा करें, इंडिया ब्लॉक के दलों से श्रीनगर सांसद की अपील

Muslims
Creative Common
अभिनय आकाश । Jun 29 2024 5:36PM

श्रीनगर से लोकसभा सांसद ने कहा कि अल्पसंख्यक मुस्लिम वर्ग का इतना समर्थन मिलने के बाद भी वे उनके लिए कुछ नहीं बोलते. और फिर, मुसलमानों के लिए क्या बचा है? मुसलमानों के पास जाने के लिए कौन सी संस्था और कौन सी आशा बची है?

जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के लोकसभा सांसद आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी ने शनिवार को कहा कि इंडिया ब्लॉक के साझेदारों को अपना दृष्टिकोण बदलने और मुसलमानों से संबंधित मुद्दों पर बोलना शुरू करने की जरूरत है। रूहुल्लाह मेहदी ने कहा कि इंडिया गुट के साझेदार अन्य अल्पसंख्यकों के बारे में तो स्वतंत्र रूप से बोल सकते हैं, लेकिन मुसलमानों के बारे में नहीं। उन्हें इसे बदलने की जरूरत है. आम चुनाव में मुसलमानों ने इस गठबंधन के लिए बड़े पैमाने पर मतदान किया और इसके पक्ष में एकजुट हुए। 

इसे भी पढ़ें: Caste System in India Part 5| संविधान बचाओ के नाम पर कांग्रेस कर रही जाति कार्ड का इस्तेमाल| Teh Tak

श्रीनगर से लोकसभा सांसद ने कहा कि अल्पसंख्यक मुस्लिम वर्ग का इतना समर्थन मिलने के बाद भी वे उनके लिए कुछ नहीं बोलते. और फिर, मुसलमानों के लिए क्या बचा है? मुसलमानों के पास जाने के लिए कौन सी संस्था और कौन सी आशा बची है? आगा सैयद रूहुल्लाह ने जम्मू-कश्मीर के बडगाम निर्वाचन क्षेत्र से तीन विधान सभा चुनाव जीते हैं। हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में उन्होंने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता वहीद उर रहमान पारा को 1,88,416 वोटों के अंतर से हराया।

इसे भी पढ़ें: Caste System in India Part 4 | देश के लिए आरक्षण का कौन सा आधार उचित? | Teh Tak

26 जून को ओम बिड़ला के लगातार दूसरी बार अध्यक्ष चुने जाने के बाद लोकसभा में अपने उद्घाटन भाषण में, आगा सैयद रूहुल्लाह ने कहा कि मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि आज से आप न तो भाजपा हैं, न ही कांग्रेस या समाजवादी, और आप केवल एक पार्टी, और वह है भारत का संविधान।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़