साहित्यिक विमर्श गोष्ठी में विज्ञान लेखन पर हुई विस्तार से चर्चा
अल्मोड़ा के साहित्यकारों, कवियों और रचनाकारों ने अल्मोड़ा में डॉ. दीपा गुप्ता के निवास पूर्वी पोखरखाली पर हुए एक साहित्यिक विमर्श गोष्ठी में शिरकत की। इस दौरान काव्य संध्या भी हुई।
अल्मोड़ा। मंगलवार शाम राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के डॉ. ललित मंडोरा, विज्ञान लेखक श्री देवेंद्र मेवाड़ी, प्रोफेसर दिवा भट्ट, डॉ. निर्मल पंत, डॉ. कपिलेश भोज, श्री नीरज पंत, डॉ. अनिल कार्की, बालप्रहरी के संपादक श्री उदय किरौला, श्री मनीष पंत, कवयित्री श्रीमती प्रेमा गड़कोटी, श्री मनोज गुप्ता और उपन्यासकार श्री श्याम कुटौला, पत्रकार श्री गितेश त्रिपाठी सहित अल्मोड़ा के साहित्यकारों, कवियों और रचनाकारों ने अल्मोड़ा में डॉ. दीपा गुप्ता के निवास पूर्वी पोखरखाली पर हुए एक साहित्यिक विमर्श गोष्ठी में शिरकत की।
चर्चित लेखक श्री देवेंद्र मेवाड़ी ने इस अवसर पर साहित्य में विज्ञान लेखन पर विस्तार से चर्चा की। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, देल्ही के संपादक डॉ. ललित मंडोरा ने अपने द्वारा लिखित व्यंग्य, कविता और संस्मरण को साझा किया। इसके उपरांत काव्य संध्या प्रारंभ हुई जिसे सुनकर लोग काफी आनंदित हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षकता प्रोफेसर डॉ दिवा भट्ट ने की और संचालन डॉ दीपा गुप्ता ने किया।
अन्य न्यूज़