सोनिया के आवास पर कांग्रेस का मंथन, सर्वदलीय बैठक को लेकर रणनीति पर विमर्श

discussion-on-the-strategy-of-the-congress-the-all-party-meeting-on-sonias-residence
[email protected] । Jun 18 2019 12:25PM

पार्टी सूत्रों ने बताया कि सोनिया के आवास 10 जनपथ पर हुई इस बैठक में मुख्य रूप से स्पीकर के चुनाव और सर्वदलीय बैठक को लेकर चर्चा की गई।

नयी दिल्ली। कांग्रेस संसदीय दल की मुखिया सोनिया गांधी की अध्यक्षता में मंगलवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई जिसमें लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव और ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के विषय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस को उम्मीद, कश्मीर में आतंकी हमले रोकने के लिए होगी उचित कार्रवाई

पार्टी सूत्रों ने बताया कि सोनिया के आवास 10 जनपथ पर हुई इस बैठक में मुख्य रूप से स्पीकर के चुनाव और सर्वदलीय बैठक को लेकर चर्चा की गई। यह पूछे जाने पर कि क्या इस बैठक में लोकसभा में पार्टी के नेता के चयन को लेकर कोई बातचीत हुई तो कांग्रेस के एक सूत्र ने कहा कि फिलहाल इस पर चर्चा नहीं हुई है। गौरतलब है कि बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होना है। दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक भी कल ही बुलाई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़