फिर खुलेगा दिशा सालियान केस, देवेंद्र फडणवीस का विधानसभा में ऐलान, जांच करेगी SIT

Fadnavis on Disha Salian case
ANI
अभिनय आकाश । Dec 22 2022 3:16PM

फडणवीस ने आगे कहा कि किसी को निशाना बनाए बिना निष्पक्ष तरीके से जांच की जाएगी। इससे पहले आज, भाजपा विधायक माधुरी मिसाल ने राज्य विधानसभा में दिशा सलियन की मौत की एसआईटी जांच की मांग की।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा में घोषणा की कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व प्रबंधक दिशा सलियन की मौत की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जाएगा। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राज्य के गृह मंत्री फडणवीस ने सदन में कहा, "मामला पहले से ही मुंबई पुलिस के पास है। जिनके पास सबूत हैं वे इसे प्रस्तुत कर सकते हैं। एसआईटी के माध्यम से इसकी जांच की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: 144 नहीं अब 160, BJP ने मोदी सरकार के लगातार तीसरी बार सत्‍ता में लौटने का बनाया गेमप्‍लान, बिहार और महाराष्ट्र पर विशेष ध्यान

फडणवीस ने आगे कहा कि किसी को निशाना बनाए बिना निष्पक्ष तरीके से जांच की जाएगी। इससे पहले आज, भाजपा विधायक माधुरी मिसाल ने राज्य विधानसभा में दिशा सलियन की मौत की एसआईटी जांच की मांग की। दिशा सालियान की मौत के रहस्य को उठाने वाले सबसे पहले एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट के विधायक भरत गोगावाले थे। बीजेपी विधायक नितेश राणे ने भी कदम रखा और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे पर आरोप लगाया, जिनका नाम सालियान की मौत से जोड़ा गया है।

इसे भी पढ़ें: बॉम्बे HC से अनिल देशमुख को नहीं मिली राहत, जमानत के आदेश पर 27 दिसंबर तक लगी रोक

सत्ता पक्ष के लगातार हंगामे के कारण सदन को पांच बार स्थगित करना पड़ा। इस बीच बीजेपी विधायक अमित साटम ने मांग की कि दिशा सालियान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए। प्रतिभा प्रबंधन कंपनी के लिए काम करने वाली दिशा सलियन ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के अकाउंट को भी संभाला था।  9 जून, 2020 को मलाड में अपने मंगेतर के 14 वीं मंजिल के आवास से कथित तौर पर कूदने या गलती से गिरने के बाद उनकी मृत्यु हो गई थी। दिशा की मौत के पांच दिन बाद सुशांत ने सुसाइड कर लिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़