चंडीगढ़ हवाईअड्डे के नामकरण से जुड़ा विवाद गैरजरूरी: उड्डयन मंत्री
मामले में विवाद तब शुरू हुआ जब हरियाणा सरकार ने पंजाब सरकार के नये हवाईअड्डे का नाम शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा, मोहाली रखने पर आपत्ति जतायी।
चंडीगढ़। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने कहा कि चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के नामकरण को लेकर हुआ पूरा विवाद गैरजरूरी था। मामले में विवाद तब शुरू हुआ जब हरियाणा सरकार ने पंजाब सरकार के नये हवाईअड्डे का नाम शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा, मोहाली रखने पर आपत्ति जतायी। मंत्री ने कहा, ‘‘पंजाब सरकार ने अनुरोध किया था और हरियाणा सरकार ने भी अनुरोध किया था तथा हर किसी को लगता है कि विवाद की जरूरत नहीं थी। भगत सिंह देश के एक शहीद हैं नाकि किसी छोटे से समुदाय के।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उस अर्थ में मुझे विवाद नहीं दिखता लेकिन एक प्रक्रिया होती है और उसका पालन करना होगा।’’
हालांकि यह पूछे जाने पर कि क्या उनके बयान को अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने को लेकर उनकी हामी के रूप में देखा जा सकता है, स्थानीय सांसद किरण खेर ने हस्तक्षेप करते हुए सवाल दरकिनार कर दिया। खेर ने हल्के फुल्के अंदाज में कहा, ‘‘चंडीगढ़ नाम में क्या गलत है, आपको हवाईअड्डे के नाम के रूप में चंडीगढ़ क्यों अच्छा नहीं लगता?’’ गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने 2017 में मांग की थी कि हवाईअड्डे का नाम शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा, मोहाली रखा जाए और इसके लिए पंजाब विधानसभा में एक प्रस्ताव भी पारित किया गया था। हरियाणा सरकार को भगत सिंह के नाम के इस्तेमाल पर कोई आपत्ति नहीं थी, उन्होंने हवाईअड्डे के नाम में मोहाली शब्द के इस्तेमाल पर चिंता जतायी थी।
अन्य न्यूज़