राफेल को लेकर फिर शुरू हुआ विवाद, कांग्रेस ने सरकार से पूछे सवाल

congress
अंकित सिंह । Apr 5 2021 2:23PM

पब्लिकेशन ने यह भी दावा किया गया है कि 2017 में द साल्ट ग्रुप के अकाउंट से 508925 यूरो ‘गिफ्ट टू क्लाइंट्स’ के तौर पर ट्रांसफर हुए थे। इस खुलासे के बाद से सरकार पर एक बार फिर से कांग्रेस हमलावर हो गई है।

राफेल लड़ाकू विमान को लेकर एक बार फिर से विवाद शुरू हो गया है। दरअसल, फ्रांस के पब्लिकेशन मीडियापार्ट ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि 2016 में भारत फ्रांस के बीच राफेल विमान को लेकर जो सौदा हुआ था उसके बाद द साल्ट ने भारत में एक बिचौलिए को यह राशि दी थी। पब्लिकेशन ने यह भी दावा किया गया है कि 2017 में द साल्ट ग्रुप के अकाउंट से 508925 यूरो ‘गिफ्ट टू क्लाइंट्स’ के तौर पर ट्रांसफर हुए थे। इस खुलासे के बाद से सरकार पर एक बार फिर से कांग्रेस हमलावर हो गई है।

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार से फिर सवाल पूछा। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कल खुलासे में सामने आया कि फ्रांस की भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी (AFA) ने राफेल बनाने वाली 'द साल्ट' कंपनी के ऑडिट में पाया कि 23 सितंबर 2016 के चंद दिनों के अंदर राफेल ने 1.1 मिलियन यूरो एक बिचौलिये को दिए थे। इस सारे खर्जे को गिफ्ट टू क्लाइंट की संज्ञा दी। 

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान की योजना सही ढंग से नहीं बनाई गई: राहुल

सुरजेवाला ने कहा कि राफेल कंपनी ने कहा कि यह पैसा राफेल एयरक्राफ्ट के मॉडल बनाने के लिए दिया था। AFA ने 'द साल्ट' से पूछा कि आपको अपनी ही कंपनी के मॉडल बनाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट हिंदुस्तान की कंपनी को देने की क्या जरूरत थी, आपने इसे गिफ्ट टू क्लाइंट क्यों लिखा और वे मॉडल हैं कहां?

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़