AAP से दूरी ही कांग्रेस के लिए बेहतर, हरियाणा में गठबंधन की खबरों पर बोले प्रताप सिंह बाजवा

Pratap Singh Bajwa
ANI
अभिनय आकाश । Sep 4 2024 6:19PM

हरियाणा में 5 अक्टूबर को चुनाव होने हैं और नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। कांग्रेस और आप के करीबी सूत्रों ने बताया कि दोनों दल हरियाणा में गठबंधन पर बातचीत कर रहे हैं, लेकिन अब तक अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे की बातचीत के बीच, पंजाब कांग्रेस के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने अपनी पार्टी से आप से दूरी बनाए रखने को कहा है। सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस और आप हरियाणा में अपने गठबंधन पर सैद्धांतिक समझ पर पहुंच गए हैं। आप ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए 20 सीटों की मांग की थी। हरियाणा में 5 अक्टूबर को चुनाव होने हैं और नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। कांग्रेस और आप के करीबी सूत्रों ने बताया कि दोनों दल हरियाणा में गठबंधन पर बातचीत कर रहे हैं, लेकिन अब तक अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। 

इसे भी पढ़ें: Haryana Election: गठबंधन में कहां फंस रहा पेंच, Congress से कितनी सीटें चाहती है AAP?

 भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने मंगलवार को कहा कि हरियाणा में कांग्रेस के पास अपने दम पर चुनाव लड़ने की ताकत नहीं है, इसलिए वह आम आदमी पार्टी (आप) के साथ नजदीकियां बढ़ा रही है। उन्होंने पांच अक्टूबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन पर बातचीत कर रही दोनों पार्टियों पर कटाक्ष करते हुए यह कहा। विज ने कहा कि कांग्रेस के पास हरियाणा में अपने दम पर चुनाव लड़ने की ताकत नहीं है, यही वजह है कि वे अब आप के साथ नजदीकी बढ़ा रहे हैं और पार्टी के साथ गठबंधन कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: नहीं मिल रही केजरीवाल से मिलने की अनुमति, AAP सांसद संजय सिंह खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, लगाया बड़ा आरोप

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आप-कांग्रेस गठबंधन बनाने की कोशिशें तेज हो गई हैं और दोनों पार्टियां सीट बंटवारे को लेकर बातचीत कर रही हैं। आप के सूत्रों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी 90 में से 10 सीट की मांग कर रही है जबकि कांग्रेस सिर्फ सात सीटें देने को तैयार है। आप के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा और कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल के बीच पहले ही दो दौर की बातचीत हो चुकी है और एक दो-दिन में वे दोबारा बैठक कर सकते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़