डीके शिवकुमार कोरोना वायरस संक्रमण से उबरे, अस्पताल से मिली छुट्टी
अस्पताल के सीईओ डॉ. किरण कुमार बीआर ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘शिवकुमार को 24 अगस्त को राजाजीनगर के सुगुना अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें बुखार और मांसपेशियों में दर्द था। वह ठीक हो चुके हैं तथा उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।’’
बेंगलुरु। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार कोरोना वायरस संक्रमण से उबर चुके हैं। उनका इलाज कर रहे अस्पताल की ओर से सोमवार को यह जानकारी दी गई। अस्पताल के सीईओ डॉ. किरण कुमार बीआर ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘शिवकुमार को 24 अगस्त को राजाजीनगर के सुगुना अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें बुखार और मांसपेशियों में दर्द था। वह ठीक हो चुके हैं तथा उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।’’
इसे भी पढ़ें: जल्द ही वो दिन आएगा जब कर्नाटक में एम्स होगा, हर्षवर्धन बोले- भारत सरकार के समक्ष विचाराधीन है मुद्दा
सूत्रों ने बताया कि 58 वर्षीय शिवकुमार को अस्पताल से आज दोपहर छुट्टी मिली तथा वह घर पर हैं। मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा और विपक्ष के नेता सिद्धरमैया भी कोविड-19 से पीड़ित हुए थे, उन्हें भी अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कतील ने रविवार को बताया कि वह कोविड-19 से पीड़ित हैं तथा अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है।
अन्य न्यूज़