करुणानिधि की दूसरी पुण्यतिथि पर द्रमुक ने दी श्रद्धांजलि, प्रतिमा का भी अनावरण

DMK

मरीना तट पर स्थित करुणानिधि के स्मारक पर दुरईमुरुगन और टी आर बालू समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। द्रमुक अध्यक्ष ने पार्टी मुख्यालय पर भी जाकर पूर्व मुख्यमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण किया।

चेन्नई। द्रविड़ मुनेत्र कझगम (द्रमुक) अध्यक्ष एमके स्टालिन और पार्टी के अन्य नेताओं ने शुक्रवार को एम करुणानिधि की दूसरी पुण्यतिथि पर यहां उनके स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। मरीना तट पर स्थित करुणानिधि के स्मारक पर दुरईमुरुगन और टी आर बालू समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। द्रमुक अध्यक्ष ने पार्टी मुख्यालय पर भी जाकर पूर्व मुख्यमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण किया। स्टालिन ने डिजिटल माध्यम से करुणानिधि के गृह जिले तिरुवरुर में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर उन्होंने कोविड-19 से अग्रिम मोर्चे पर मुकाबला कर रहे कर्मियों और नर्सों के लिए कल्याणकारी सहायता का भी वितरण किया। द्रमुक सांसद कनिमोझी और के एन नेहरू भी इस मौके पर उपस्थित थे। करुणानिधि का सात अगस्त 2018 को निधन हो गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़