मौसम विभाग की चेतावनी के बाद ट्रेनों के परिचालन में सावधानी बरतेगी DMRC

DMRC will be careful in the operation of trains after the weather department warns
[email protected] । May 7 2018 7:56PM

मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश और आंधी - तूफान की चेतावनी के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो ने ट्रेनों के परिचालन में काफी सावधानी बरतने का निर्णय किया है।

नयी दिल्ली। मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश और आंधी - तूफान की चेतावनी के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो ने ट्रेनों के परिचालन में काफी सावधानी बरतने का निर्णय किया है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) राष्ट्रीय राजधनी और एनसीआर में रेलगाड़ियों का परिचालन करता है और वर्तमान में यह 252 किलोमीटर नेटवर्क पर रेलगाड़ियां चला रहा है। डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘हवा की गति अगर 70 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की होती है तो ट्रेन की आवाजाही सामान्य रहेगी लेकिन एलिवेटेड सेक्शन के प्लेटफॉर्म पर रेलगाड़ियां 40 किलोमीटर प्रति घंटे या कम की रफ्तार से प्रवेश करेंगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर हवा की गति 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ज्यादा हुई तो ट्रेनों को प्लेटफॉर्म पर रोक दिया जाएगा और कोई भी ट्रेन 15 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से प्लेटफॉर्म पर प्रवेश नहीं करेगी।’’ उन्होंने कहा कि इस स्थिति में हवा की गति 85 किलोमीटर प्रति घंटे से कम की रफ्तार से होने पर रेलगाड़ियों की आवाजाही सामान्य कर दी जाएगी। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, जम्मू - कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज और कल आंधी-तूफान आने का अनुमान है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़