सार्वजनिक जीवन में ‘लक्ष्मण रेखा’ नहीं लांघेंः राम नाईक

[email protected] । Jul 29 2016 10:50AM

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कहा है कि भाजपा और बसपा के नेताओं को सार्वजनिक जीवन में मर्यादा की ‘लक्ष्मण रेखा’ कभी नहीं लांघनी चाहिए।

इलाहाबाद। भाजपा और बसपा के बीच जारी कटु जुबानी जंग को लेकर अफसोस जताते हुए उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कहा है कि दोनों ही पार्टियों के नेताओं को सार्वजनिक जीवन में मर्यादा की ‘लक्ष्मण रेखा’ कभी नहीं लांघनी चाहिए।

नाईक ने गुरुवार को यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘तीखे तेवरों से पता चलता है कि चुनाव करीब हैं। ऐसे समय में राजनीतिक दलों के नेता सीमा लांघ जाते हैं। लेकिन सभी को इस बात का ख्याल रखना जरूरी है कि तीखी बहस अच्छी बात है, किंतु किसी को सार्वजनिक जीवन में मर्यादा की लक्ष्मण रेखा पार करने की अनुमति नहीं दी जा सकती।’’ राज्यपाल भाजपा से निष्काषित नेता दयाशंकर सिंह द्वारा बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ टिप्पणी को लेकर हाल ही में पैदा हुए विवाद पर सवालों का जवाब दे रहे थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़