कश्मीर के पुलिस थाने से लापता हथियारों का नहीं चला पता
सुरक्षा बल दक्षिण कश्मीर के एक पुलिस थाने से शनिवार को भीड़ के हमले के बाद लापता हुए हथियारों एवं गोला बारूद के बड़े जखीरे का अभी पता नहीं लगा पाए हैं।
श्रीनगर। सुरक्षा बल दक्षिण कश्मीर के एक पुलिस थाने से शनिवार को भीड़ के हमले के बाद लापता हुए हथियारों एवं गोला बारूद के बड़े जखीरे का अभी पता नहीं लगा पाए हैं। इस जखीरे में 35 असोर्टेट राइफलें शामिल हैं। एक पुलिस अधिकारी ने आज बताया कि जो हथियार एवं गोला बारूद अब भी लापता हैं, उनमें 21 इंसास राइफलें, 12 एसएलआर राइफलें, दो एके 47 राइफलें, एक लाइट मशीन गन और तीन कार्बाइन मशीन गनें शामिल हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘लापता सामग्रियों में 108 इंसास मैगजीन, छह कार्बाइन मशीन गन मैगजीन, 18 एसएलआर मैगजीन, एक एलएमजी मैगजीन और पांच एके 27 मैगजीन शामिल हैं। गोलियों की संख्या के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। अधिकतर मैगजीनों में गोलियां भरी हुई थीं।’’ सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में शुक्रवार को हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के दौरान एक भीड़ ने शनिवार को दक्षिण कश्मीर में दमहल हांजीपुर के एक पुलिस थाने पर हमला कर दिया था। अधिकारी ने बताया कि यह स्पष्ट नहीं है कि हथियार एवं गोला बारूद क्या भीड़ साथ ले गई या पुलिस थाने में तैनात कोई पुलिसकर्मी इन्हें बचाकर सुरक्षित रखने में सफल रहा।
उन्होंने कहा, ‘‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि ये हथियार गलत हाथों में नहीं पड़े हों।’’ अधिकारी ने बताया कि पुलिस थाने से कुछ संवेदनशील दस्तावेज भी लापता हैं। उन्होंने कहा, ‘‘सूचना के प्रसार के लिए पुलिस विभाग द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली कूट भाषा से जुड़ा ‘पुलिस वायरलेस कम्युनिकेशन कोड’ दस्तावेज भी लापता है। मामलों की डायरियां एवं कुछ अन्य रिकॉर्डों का भी अभी पता नहीं चल पाया है।’’
अन्य न्यूज़