आलोचना को खुद पर नहीं होने देता हावी, कांग्रेस अपना सबकुछ खो चुकी है: PM मोदी

Narendra Modi Interview
प्रतिरूप फोटो

उत्तर प्रदेश का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वर्चुअल माध्यम से भी मेरा अनुभव अच्छा रहा। मैंने काशी के कार्यकर्ताओं के साथ फोन पर बात की थी। कोरोना में कठिनाई कम होने के बाद चुनाव आयोग ने सुविधाएं दी तो मैं खुद रैलियों में पिछले 3-4 दिनों से जा रहा हूं।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को स्पष्ट किया कि वो आलोचनाओं को खुद पर हावी नहीं होने देते हैं। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में आलोचना और आरोप लगना बहुत स्वभाविक है, ऐसे में इसे स्वीकार करके चलता चाहिए। दूसरा हमें इन चीजों में उलझना नहीं चाहिए। लोगों ने हमें जो जिम्मेदारी दी है, हमारा मन उसी में लगा रहना चाहिए। इसीलिए मैंने कई सालों से एक आदत बनाई है कि आलोचनाओं में से सीखने वाली चीजों को ले लेना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: केसीआर ने PM मोदी को सत्ता से हटाने की दी धमकी, बोले- मैं बाघ का बेटा हूं, हमारा समर्थन नहीं किया तो... 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना के प्रारंभिक समय में पूरी दुनिया इस बात से चिंतित थी कि भारत में हर दिन कहीं-न-कहीं उत्सव होता है, सभी लोग सामूहिक रहते हैं, ऐसे में दुनियाभर के भीतर सवाल तो था कि भारत में कोरोना बड़ी तेजी से फैल सकता है और यह दुनिया के लिए बड़ी मुसीबत बन जाएगा। ऐसे में हमने जनता को शिक्षित करने का काम किया। उन्होंने कहा कि मैंने अलग-अलग समूहों के साथ बातचीत की। हमने 23 बार मुख्यमंत्रियों की कॉन्फ्रेंसिंग की। एक पूरे देश को हम साथ लेकर चले और उसका परिणाम भी मिला, लोगों ने हमारा साथ दिया।

उन्होंने कहा कि वैक्सीन को लेकर हमने पैसा खर्च करने के लिए निर्णय लिया और वैज्ञानिकों को भी प्रोत्साहित किया तो भारत को अपनी वैक्सीन भी मिल गई। हमने हेल्थवर्कस को भी मोटीवेट करने का काम किया। इंडिया टीवी के साथ इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह तमाम बातें कहीं।

इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जनता का समर्थन भरपूर मिल रहा है, उनकी कोई शिकायत नहीं है, बाकी जो पूर्व निर्धारित अपने एजेंडा पर चलते हैं उनकी तरफ से विरोध स्वभाविक है। अगर मैं भ्रष्टाचार बंद करूंगा तो जिन लोगों को इससे फायदा होता था वो गुस्सा करेंगे। हमें पर जनता-जनार्धन की सेवा करना है। उन्होंने कहा कि मैं मूलत: संगठन में काम करने वाला व्यक्ति रहा हूं, इसीलिए जनता के बीच में ही रहा हूं। ऐसे में जनता की नब्ज को भलीभांति समझता हूं। देश की जनता का भरोसा भाजपा पर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसे मैं उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत पांचों चुनावी राज्यों में देख रहा हूं। 

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड, गोवा और UP की 55 सीटों पर थमा प्रचार का शोर, कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा लगी दांव पर 

केदारनाथ त्रासदी का किया जिक्र

प्रधानमंत्री मोदी ने केदारनाथ त्रासदी का जिक्र करते हुए कहा कि मैं साल 2014 में आया और काम शुरू किया लेकिन काम नहीं हो रहा था क्योंकि वहां पर अनुकूल सरकार नहीं थी। हालांकि 2017 में हमारी सरकार बनी तो केदारनाथ धाम में विकास हुआ। इसका परिणाम था कि सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाले यात्री वहां पर आए। उन्होंने कहा कि मैं सभाओं में देख रहा था कि पूरी जगह भाजपा को विजयी बनाने का मूड है। दूसरी तरफ मैं परिवारवादी पार्टियों को देखता हूं। कांग्रेस पार्टी अपना सबकुछ खो चुकी है, उसके भरोसे कोई अपना जीवन क्यों लगाएगा।

वहीं उत्तर प्रदेश का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वर्चुअल माध्यम से भी मेरा अनुभव अच्छा रहा। मैंने काशी के कार्यकर्ताओं के साथ फोन पर बात की थी, तब भी ग्राउंड रिपोर्ट अच्छी थी। कोरोना में कठिनाई कम होने के बाद चुनाव आयोग ने सुविधाएं दी तो मैं खुद रैलियों में पिछले 3-4 दिनों से जा रहा हूं। इसमें अदभुत रिस्पांस दिखाई दे रहा है। मैंने जो साल 2014 में रिस्पांस देखा था वो अभी भी दिखाई दे रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़