इस्तीफा ना दें बल्कि आरक्षण के लिए लड़ाई तेज करें: अशोक चव्हाण

Do not resign, but speed up the fight for reservation
[email protected] । Jul 28 2018 11:55AM

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने विपक्षी दलों के विधायकों से अपील की कि वे मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर इस्तीफा देने की बजाए इसके लिए लड़ाई तेज कर दी।

मुंबई। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने विपक्षी दलों के विधायकों से अपील की कि वे मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर इस्तीफा देने की बजाए इसके लिए लड़ाई तेज कर दी। उल्लेखनीय है कि भारत भाल्के (कांग्रेस) और भाऊसाहब चिकटगांवकर और रमेश कदम (दोनों राकांपा) ने मुद्दे पर एकजुटता दिखाते हुए इस्तीफा देने की पेशकश की। चव्हाण ने कहा कि इस्तीफा देने की बजाए उन्हें और जोश खरोश से मांग को लेकर लड़ना चाहिए। 

मराठा समाज को आरक्षण देने के लिए विधानसभा और विधान परिषद का एक विशेष सत्र बुलाने की मांग महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक चव्हाण ने की है। अशोक चव्हाण ने कहा कि अब इस मुद्दे पर चर्चा की जरूरत नहीं है, कुछ कर के दिखाने की जरूरत है। उन्होंने राज्य की भाजपा-शिवसेना सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार मराठा समाज को आरक्षण देने के मुद्दे पर गंभीर नहीं है और उसने आज तक आरक्षण के नाम पर मराठा समाज को मूर्ख बनाने का काम किया है। चव्हाण ने आरोप लगाया कि सरकार मराठा समाज बनाम अन्य समाज का चित्र तैयार कर मराठा समाज को अलग-थलग करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री के आरोपों को चुनौती देते हुए कहा कि पहले साबित करें कि मराठा आरक्षण आंदोलन को भड़काने में विपक्ष का हाथ है, फिर कार्रवाई करें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़