जनता से कांग्रेस की अपील, कहा- देश को उदारवाद, प्रगतिशील बनाने के लिए करें वोट

do-vote-to-make-country-liberal-progressive-says-congress
[email protected] । May 19 2019 11:31AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 918 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करने के लिए 59 सीटों पर लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में मतदान शुरू होने के बाद यह अपील की गई।

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने देश को ‘उदार’ और ‘प्रगतिशील’ बनाने के लिए आम चुनाव के अंतिम चरण में लोगों से मतदान करने का रविवार को अनुरोध किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 918 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करने के लिए 59 सीटों पर लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में मतदान शुरू होने के बाद यह अपील की गई। मोदी उत्तर प्रदेश में वाराणसी सीट से दोबारा चुनाव मैदान में हैं। 

इसे भी पढ़ें: मनीष तिवारी की आवाज में आपत्तिजनक शब्दों वाला वीडियो वायरल, मामला दर्ज

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि देश को उदार और प्रगतिशील बनाने के लिए आम चुनाव के अंतिम चरण में मतदान करें। उन्होंने कहा कि एक वोट देश के युवाओं के भविष्य को सशक्त बनाएगा। एक वोट किसानों को कर्ज माफी की ओर ले जाएगा। एक वोट छोटे कारोबारियों को मुनाफे की ओर ले जाएगा। एक वोट वंचितों को ‘न्याय’ दिलाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़