डॉक्टरों पर हमलों की घटनाओं के संदर्भ में चिकित्सक संघ ने गृह मंत्री को लिखा पत्र

doctors

चिकित्सकों पर बढ़ते हमलों के मद्देनजर पिछले वर्ष स्वास्थ्य मंत्रालय ने चिकित्सकों एवं अन्य चिकित्साकर्मियों पर हमले के संबंध में एक केंद्रीय कानून का प्रस्ताव दिया था लेकिन गृह मंत्रालय ने इसका यह कहते हुए विरोध किया था कि किसी विशेष पेशे के लोगों की रक्षा के लिए अलग कानून नहीं हो सकता।

नयी दिल्ली। कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच डॉक्टरों पर हमले की कई घटनाओं की पृष्ठभूमि में फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (एफओआरडीए) ने चिकित्साकर्मियों के लिए केंद्रीय सुरक्षा अधिनियम की जरूरत बताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है।

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन और कोरोना के हालात पर केंद्रीय मंत्रियों ने चर्चा की, बड़ा ऐलान संभव

चिकित्सकों पर बढ़ते हमलों के मद्देनजर पिछले वर्ष स्वास्थ्य मंत्रालय ने चिकित्सकों एवं अन्य चिकित्साकर्मियों पर हमले के संबंध में एक केंद्रीय कानून का प्रस्ताव दिया था लेकिन गृह मंत्रालय ने इसका यह कहते हुए विरोध किया था कि किसी विशेष पेशे के लोगों की रक्षा के लिए अलग कानून नहीं हो सकता। संघ ने इससे पहले, एक अप्रैल को भी ऐसा एक पत्र भेजा था। पत्र में संघ ने चिकित्सकों पर हुए हमलों के कुछ मामलों का जिक्र भी किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़