भदोही में नवजात बच्चे के शव को कुत्तों ने क्षत-विक्षत किया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 31 2024 6:18AM
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अजय कुमार चौहान ने बताया कि जिले के सुरयावा थाना के कुसौड़ा गांव में शुक्रवार दोपहर प्राइमरी स्कूल के पीछे एक नवजात का शव बरामद किया गया।
भदोही में शुक्रवार को एक स्कूल के पास एक नवजात शिशु का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया।पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अजय कुमार चौहान ने बताया कि जिले के सुरयावा थाना के कुसौड़ा गांव में शुक्रवार दोपहर प्राइमरी स्कूल के पीछे एक नवजात का शव बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि कई कुत्तों के लगातार भौंकने पर स्कूल के प्रिंसिपल की सूचना पर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारी ने कहा, यह स्पष्ट नहीं है कि लगभग एक सप्ताह के शिशु को किसी ने स्कूल के पीछे के खेतों में फेंका या कुत्ते उसे वहां ले आए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़