कांग्रेस ने साधा 'आप' पर निशाना, कहा- जाति की राजनीति करना हताशा का संकेत है

AAP

आम आदमी पार्टी (आप) के गोवा में मुख्यमंत्री पद के लिए भंडारी समुदाय के किसी सदस्य को खड़ा करने की घोषणा करने के कुछ घंटों बाद कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह कदम अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी में हताशा को दिखाता है।

पणजी। आम आदमी पार्टी (आप) के गोवा में मुख्यमंत्री पद के लिए भंडारी समुदाय के किसी सदस्य को खड़ा करने की घोषणा करने के कुछ घंटों बाद कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह कदम अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी में हताशा को दिखाता है। कांग्रेस की गोवा इकाई के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने कहा कि उनकी पार्टी कभी धर्म की राजनीति नहीं करेगी।

इसे भी पढ़ें: गहलोत ने अधिकारियों को सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी घोषणाओं को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया

उन्होंने आप की घोषणा के बारे में पूछे जाने पर पणजी में पत्रकारों से कहा, ‘‘जब कोई पार्टी जाति या धर्म की राजनीति करती है तो हमें यह समझना चाहिए कि यह उनका आखिरी स्तर है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह होता है, जब हताशा बहुत ज्यादा होती है और जब वे हारने वाले होते हैं...उस वक्त वे समुदाय और धर्म पर आधारित राजनीति पर उतर आते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़