रुपये ने ऐतिहासिक गिरावट के साथ मोदी को अविश्वास का झटका दिया: राहुल गांधी

doller-shocks-modi-with-unbelievable-fall-rahul-gandhi
[email protected] । Aug 14 2018 4:32PM

गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी का एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ भारतीय रुपये ने सर्वोच्च नेता को ऐतिहासिक गिरावट के साथ ‘वोट ऑफ नो कांफिडेंस’ दिया है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत अब तक सबसे निचले स्तर पर चले जाने को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि इस ऐतिहासिक गिरावट के साथ रुपये ने ‘सर्वोच्च नेता’ को अविश्वास का झटका दिया है। गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी का एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ भारतीय रुपये ने सर्वोच्च नेता को ऐतिहासिक गिरावट के साथ ‘वोट ऑफ नो कांफिडेंस’ दिया है। सर्वोच्च नेता का अर्थव्यवस्था पर महाज्ञान इस वीडियो में सुनिए। इसमें वह रुपये के लगातार अवमूल्यन के कारण समझा रहे हैं।’’ उन्होंने मोदी का जो वीडियो शेयर किया है वह उस वक्त का है जब पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे।

इससे पहले कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, '70 वर्ष में पहली बार 70 के पार गया रुपया। 70 वर्ष का नित नया राग अलापने वाले मोदी जी ने, 70 साल में जो नहीं हुआ, वो कर दिखाया।' उन्होंने काव्यात्मक अंदाज में तंज कसते हुए कहा, 'लुढ़कती अर्थव्यवस्था, लुटता ईमान, गिरता रुपया, बोलिये मोदी जी, अब कौन गिरा रहा है, देश का मान?' गौरतलब है कि भारतीय रुपया आज अब तक के सबसे निचले स्‍तर पहुंच गया। भारी गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर मुकाबले रुपये की कीमत 70 रुपये के पार पहुंच गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़