डोमिनिका के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट बोले, मेहुल चोकसी के अधिकारों का सम्मान किया जाएगा

Dominica

डोमिनिका के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट ने कहा कि ‘‘भारतीय नागरिक’’ मेहुल चोकसी के अधिकारों का सम्मान किया जाएगा और आगे की कार्रवाई के बारे में अदालत फैसला करेगी।

नयी दिल्ली। डोमिनिका के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट ने कहा कि ‘‘भारतीय नागरिक’’ मेहुल चोकसी के अधिकारों का सम्मान किया जाएगा और आगे की कार्रवाई के बारे में अदालत फैसला करेगी। 13,500 करोड़ रुपए के बैंक धोखाधड़ी मामले में भारत में वांछित भगोड़े हीरा व्यापारी चोकसी के एंटीगुआ और बारबुडा से रहस्यमयी ढंग से गायब होने के बाद 23 मई को डोमिनिका में पकड़े जाने के बाद स्केरिट ने पहली बार सार्वजनिक रूप से बयान देते हुए कहा, ‘‘मेहुल चोकसी के अधिकारों का सम्मान किया जाएगा।’’ एक स्थानीय मीडिया संस्थान ने प्रधानमंत्री के हवाले से कहा कि चोकसी के संबंध में आगे क्या कार्रवाई की जाएगी, इसका फैसला अदालत करेगी।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में ट्रेन हादसे में अब तक 51 लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल 

आपको बता दें भगोड़े हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी ने आरोप लगाया है कि उसकी मित्र बारबरा जबरिका ने उसके अपहरण में अहम भूमिका निभाई और इसमें एंटीगुआ पुलिस के कर्मी होने का दावा करने वाले लोग तथा भारतीयों की तरह दिखने वाले व्यक्ति शामिल थे। एंटीगुआ और बारबुडा से रहस्यमय ढंग से गायब होने के बाद चोकसी अभी डोमिनिका में है। एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने कहा कि चोकसी से एक शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एंटीगुआ और बारबुडा के रॉयल पुलिस फोर्स से की गयी अपनी शिकायत में चोकसी ने जबरिका, नरिंदर सिंह और गुरमीत सिंह के अलावा अन्य अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है। इस शिकायत की प्रति पीटीआई के पास है। चोकसी ने आरोप लगाया है कि पिछले एक साल के साथ दौरान जबरिका से उसकी मित्रता हो गयी थी और वह उसके अपहरण में करीबी रूप से जुड़ी हुयी थी। शिकायत के अनुसार एंटीगुआ पुलिस का दावा करने वाले लोगों और भारतीयों की तरह दिखने वाले भाड़े के सैनिकों ने उसका अपहरण किया था। फरार चोकसी भारत में 13,500 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले में वांछित है और उसका डोमिनिका चाइना फ्रेंडशिप अस्पताल में हिरासत में इलाज चल रहा है।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के इन जिलों में गरज-चमक के साथ हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

चोकसी ने दावा किया कि जबरिका, जॉली हार्बर में उसके आवासीय परिसर के सामने रहती थी और उसके कर्मचारियों के साथ उसने मित्रता कर ली थी तथा उसके (चोकसी) के साथ वह नियमित रूप से सैर करने भी जाती थी। चोकसी ने कहा कि 23 मई, 2021 को जबरिका ने उससे अनुरोध किया कि सार्वजनिक स्थान पर मिलने के अपने सामान्य कार्यक्रम से अलग हटते हुए उसके घर पर आए। चोकसी ने आरोप लगाया कि जब वह उसके घर गया तो उसने उसे अंदर रुकने के लिए कहा क्योंकि वह बाहर जाने से पहले अपनी शराब खत्म करना चाहती थी। शिकायत के अनुसार जब वह इंतजार कर रहा था तभी एंटीगुआ पुलिस के कर्मी होने का दावा करने वाले 8-10 बलिष्ठ लोगों ने अंदर घुसकर उसकी पिटाई की और उसका बटुआ, रॉलेक्स घड़ी, मोबाइल फोन ले लिया।

उसके बाद उसे हथकड़ी लगा दी गयी और और आंखों पर पट्टी बांध दी गयी। चोकसी की शिकायत के अनुसार उन लोगों ने उससे कहा कि अगर उसने विरोध करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ न्याय में बाधा डालने का मामला दर्ज किया जाएगा। उसने आरोप लगाया कि उन लोगों ने उसे बेहोशी की हालत में व्हीलचेयर पर बांध दिया और उसे जबरिका के घर से बाहर ले गए। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़