दिल्ली के कंटेनमेंट जोन में डोर टू डोर स्वास्थ्य सर्वे हुआ पूरा

delhi

दिल्ली के कंटेनमेंट जोन में डोर टू डोर स्वास्थ्य सर्वे का काम पूरा हो गया। एक अधिकारी के मुताबिक, 445 निषिद्ध क्षेत्रों में 1.66 लाख से अधिक एंटीजन टेस्ट किए गए।

नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार ने शहर के कोविड-19 निषिद्ध क्षेत्रों में घर-घर जाकर किया जाने वाला स्वास्थ्य सर्वे पूरा कर लिया है। अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि सर्वे के दौरान 3.68 लाख लोगों को शामिल किया गया। एक अधिकारी के मुताबिक, 445 निषिद्ध क्षेत्रों में 1.66 लाख से अधिक एंटीजन टेस्ट किए गए।

इसे भी पढ़ें: NSUI ने DU पर लगाया लाखों छात्रों का डेटा ऑनलाइन लीक करने का आरोप, शिकायत दर्ज

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 29 जून को कहा था कि शहर में चलाए जा रहे अभियान की तरह ही सभी निषिद्ध क्षेत्रों में छह जुलाई तक प्राथमिकता के आधार पर घर-घर जाकर सर्वे किया जाएगा। शुरुआत में शहर के निषिद्ध क्षेत्रों में इस सर्वे को पूरा किए जाने के लिए 30 जून की समयसीमा तय की गई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़