भारत की ताकत देख थरथराएगा दुश्मन, पानी के भीतर से भी दागी जा सकेगी ब्रह्मोस

drdo-testfires-land-attack-version-of-brahmos-supersonic-cruise-missile
[email protected] । Sep 30 2019 3:11PM

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के एक सूत्र ने बताया कि परीक्षण सभी उड़ान मापदंडों पर खरा उतरा।

बालासोर। भारत ने ओडिशा के बालासोर जिले के चांदीपुर तट पर सोमवार को ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल के विशेष संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया जिसे जमीन के साथ ही समुद्र में स्थित मंच से दागा जा सकता है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के एक सूत्र ने बताया कि परीक्षण सभी उड़ान मापदंडों पर खरा उतरा। उन्होंने बताया कि मिसाइल 290 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली मिसाइल भूमि के साथ-साथ समुद्र में स्थित मंच से भी दागी जा सकती है।

इसे भी पढ़ें: हवा से हवा में मार करने में सक्षम है मिसाइल अस्त्र, किए गए 5 सफल परीक्षण

सूत्रों ने बताया कि 11 मार्च 2017 को मिसाइल के पहले विस्तारित रूप का सफल परीक्षण किया गया था, जिसकी मारक क्षमता 450 किलोमीटर थी। ब्रह्मोस डीआरडीओ और रूस के एनपीओएम का एक साझा उपक्रम है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़