गुरुग्राम की सड़कों पर दो एसयूवी से स्टंट का वीडियो वायरल होने के बाद चालक गिरफ्तार
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 12 2024 9:40AM
सोशल मीडिया पर वायरल हुए 27 सेकंड के वीडियो में एक थार और एक स्कॉर्पियो के चालक को गुरुग्राम-सोहना रोड पर अपने वाहनों को खतरनाक तरीके से घुमाते हुए देखा जा सकता है।
गुरुग्राम में सड़क पर दो कारों से खतरनाक स्टंट वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) के चालक को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान बादशाहपुर निवासी हरीश कुमार के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि उसकी कार थार को जब्त कर लिया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए 27 सेकंड के वीडियो में एक थार और एक स्कॉर्पियो के चालक को गुरुग्राम-सोहना रोड पर अपने वाहनों को खतरनाक तरीके से घुमाते हुए देखा जा सकता है।
वीडियो में एक साइकिल सवार खुद को एसयूवी से टकराने से बचाने के लिए ब्रेक लगाता भी देखा जा सकता है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दूसरी कार के चालक को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़