केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के मद्देनजर इंदौर में ड्रोन उड़ाने पर रोक

Minister Amit Shah
Creative Common

पदाधिकारी ने बताया कि सूबे में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा की तैयारियों को कस रहे शाह अपने दौरे में इंदौर संभाग के चुनिंदा भाजपा नेताओं की बैठक भी ले सकते हैं।

केंद्रीय गृह के 30 जुलाई (रविवार) को प्रस्तावित इंदौर दौरे में उनकी सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने शहर के चिन्हित स्थानों के आस-पास ड्रोन आदि उड़ाने पर रोक लगा दी है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि शहर के देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे, कनकेश्वरी गरबा मैदान, जावरा कम्पाउंड स्थित स्थानीय भाजपा कार्यालय और विजय नगर क्षेत्र के एक होटल के तीन-तीन किलोमीटर के दायरे में ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट एयर बैलून और अन्य चीजें उड़ानें पर दण्ड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत रोक लगा दी गई है।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगाई गई यह रोक 29 से 30 जुलाई तक लागू रहेगी और इसका उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर द्वारा लगाई गई यह रोक विमानों की वाणिज्यिक उड़ानों पर प्रभावी नहीं होगी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक पदाधिकारी ने बताया कि शाह अपने इंदौर दौरे में कनकेश्वरी गरबा मैदान पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और इंदौर से करीब 50 किलोमीटर दूर जानापाव कुटी में भगवान परशुराम की जन्मस्थली के दर्शन करेंगे। पदाधिकारी ने बताया कि सूबे में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा की तैयारियों को कस रहे शाह अपने दौरे में इंदौर संभाग के चुनिंदा भाजपा नेताओं की बैठक भी ले सकते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़