ड्रोन से जुड़े विनियम दो माह के भीतर तैयार होने की संभावना: सिन्हा

Drone regulations likely to be out in two months, says MoS Jayant Sinha

नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा का कहना है कि मानवरहित विमानों (ड्रोन) के परिचालन के लिए नियम-विनियम दो माह के भीतर तैयार हो जाने की संभावना है।

नयी दिल्ली। नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा का कहना है कि मानवरहित विमानों (ड्रोन) के परिचालन के लिए नियम-विनियम दो माह के भीतर तैयार हो जाने की संभावना है। यह ‘उपयुक्त सीमाओं के साथ अपने वर्ग में सबसे बेहतर’ विनियम होंगे। यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिन्हा ने कहा कि इस संबंध में मंत्रालय ने एक मसौदा दस्तावेज पिछले महीने जारी किया था और लोगों से उनकी राय मांगी थी।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें 100 से अधिक सुझाव मिले हैं। हम इन्हें ड्रोन विनियम में शामिल करने की प्रक्रिया में हैं और अगले 30 से 60 दिन में इन्हें तैयार हो जाना चाहिए।’’ कार्यक्रम में एक स्टार्टअप उद्यमी के सवाल के जवाब में सिन्हा ने कहा कि यह नियम सभी तरह के कामों और कारोबारों में ड्रोन के उपयोग के लिए मदद करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ मेरा मानना है कि हमारे पास उपयुक्त सीमाओं वाले अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ ड्रोन विनियम होंगे।

आप जो करना चाहते हैं उसमें और सुरक्षा के बीच हमें संतुलन बनाना है इसलिए कुछ अच्छी रोक होना बेहतर होगा।’’ वर्तमान में विमानन नियम ड्रोन की बिक्री और खरीद के साथ उपयोग की अनुमति नहीं देते हैं। नागर विमानन महानिदेशालय ने अक्तूबर 2014 में आम नागरिकों के ड्रोन उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़