जम्मू में ट्रेन से 12 लाख रुपये मूल्य का मादक पदार्थ और पिस्तौल बरामद

train
ANI

स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम और शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत रेलवे पुलिस स्टेशन जम्मू में मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

जम्मू में रविवार को एक ट्रेन से 12 लाख रुपये से अधिक कीमत का 10 किलोग्राम से अधिक गांजा और एक पिस्तौल बरामद की गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राजकीय रेलवे पुलिस के अधिकारी ने बताया कि औचक जांच के दौरानजम्मू जाने वाली ट्रेन के जम्मू रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के तुरंत बाद यह बरामदगी की गई।

उन्होंने बताया कि स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम और शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत रेलवे पुलिस स्टेशन जम्मू में मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़