DTC और परिवहन विभाग के कर्मचारियों को सप्ताह में 1 बार करनी होगी बसों में यात्रा, दिल्ली सरकार ने जारी किया आदेश

kailash gehlot
ANI
अभिनय आकाश । May 28 2022 7:04PM

मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि गातार नजर रख रही हैं। पिछले 2 महीने में लगभग 22 हजार 563 चालान हुए हैं। कल तक लगभग 848 डीटीसी और क्लस्टर के ड्राइवरों के चालान हो चुके हैं।

दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसें अपने स्थायी रूट पर चलनी शुरू हो गईं। दिल्लीवासियों को इलेक्ट्रिक बसों में सफर करना खूब पसंद आ रहा है। पिछले तीन दिन में दिल्ली सरकार की ओर से लोगों को मिली मुफ्त यात्रा का लोगों ने खूब लुत्फ उठाया। इस दौरान करीब एक लाख लोगों ने सफर किया। वहीं दिल्ली परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत की तरफ से बस की व्यवस्था और सुविधाओं को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमने आदेश जारी किया है कि डीटीसी रिवहन विभाग के कर्मचारियों को अब सप्ताह में कम से कम एक बार बसों (डीटीसी और क्लस्टर) में यात्रा करनी होगी और बस की व्यवस्था और सुविधाओं के बारे में अपनी प्रतिक्रिया देनी होगी।

इसे भी पढ़ें: 'गृह मंत्रालय ने IAS दंपत्ति पर की कार्रवाई', अनुराग ठाकुर बोले- खिलाड़ियों के लिए हैं स्टेडियम

मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि गातार नजर रख रही हैं। पिछले 2 महीने में लगभग 22 हजार 563 चालान हुए हैं। कल तक लगभग 848 डीटीसी और क्लस्टर के ड्राइवरों के चालान हो चुके हैं। लगभग 400 के करीब वाहनों को बस लेन से उठाया गया है। मेटी की बैठक हो गई है और समिति अगले 5-6 दिनों में रिपोर्ट सौंपेगी और उसके बाद विभाग की ओर से आदेश जारी किए जाएंगे। सीएनजी में बढ़ोतरी से राहत देने के लिए ऑटो-टैक्सी का किराया बढ़ाया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़