DU ने की घोषणा- फर्स्ट और सेकंड ईयर स्टूडेंट्स के अब नहीं होंगे एग्जाम

DU exams 2020
निधि अविनाश । Jun 4 2020 7:07PM

बता दें कि एसओएल के फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स के दो सेमेस्टर के अभी तक न तो कोई भी एगजाम हुए है और न ही कोई असेसमेंट सबमिट हुए है। इन स्टूडेंट्स को अगले सेमेस्टर पर प्रमोट करने के लिए कोई भी आधार नहीं है।इसी को देखते हुए अब एसओएल के स्टूडेंट्स को दो सेमेस्टर के असेसमेंट तैयार करने होंगे।

कोरोना महमारी के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए अब दिल्ली यूनिवर्सिटी के फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर के स्टूडेंट्स को अगले सेमेस्टर में जाने के लिए कोई भी एगजाम नहीं देना होगा। ये फैसला डीयू ने लिया है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए डीयू अब स्टूडेंट्स का रिजल्ट पिछले सेमेस्टर के रिजस्ट और इंटरनल अससेमेंट के बेसिस पर तैयार करेगी। बता दें कि डीयू के इस फैसले से रेगुलर कॉलेज समेत स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) और नॉन कॉलिजिएट वुमंस एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) के सभी स्टूडेंट्स को इस साल एगजाम से राहत मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: त्रिपुरा में कोरोना संक्रमण के 102 नए मामले, अबतक 622 व्यक्ति संक्रमित

डीयू के डीन एग्जामिनेशन डॉ. विनय गुप्ता के मुताबिक जिस तरह से कोरोना के हालात बने हुए है उसको देखते हुए बड़ी तादाद में स्टूडेंट्स के एगजाम नहीं लिए जा सकते है। साथ ही उन्होंने बताया कि इन स्टूडेंट्स का रिजल्ट पिछले सेमेस्टर/ईयर की परफॉर्मेंस और इंटरनल असेसमेंट के कंपोजिट फॉर्म के अनुसार तय किया जाएगा और सभी स्टूडेंट्स को उसी के हिसाब से अगले सेमेस्टर के लिए प्रमोट किया जाएगा। बता दें कि इसमें सिर्फ डीयू के फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर के स्टूडेंट्स को राहत दी गई  है  वहीं फाइनल ईयर/सेमेस्टर के स्टूडेंट्स के एगजाम 1 जुलाई से 31 जुलाई तक तय किए गए है। डीयू के नए सेशन की क्लास 1 अगस्त से शुरू होगी।

 

जिनके नहीं हुआ है दो सेमेस्टर का एगजाम

बता दें कि एसओएल के फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स के दो सेमेस्टर के अभी तक न तो कोई भी एगजाम हुए है और न ही कोई  इंटरनल असेसमेंट सबमिट हुए है। हाई कोर्ट के आदेश पर मई में  इन दो सेमेस्टर के एगजाम होने थे। वहीं एसओएल के ओएसडी डॉ उमा शंकर पांडे ने बताया कि इन स्टूडेंट्स को अगले सेमेस्टर पर प्रमोट करने के लिए कोई भी आधार नहीं है क्योंकि इनके नवंबर-दिसंबर के पहले सेमेस्टर के एग्जाम भी नहीं हुए हैं। इसी को देखते हुए अब एसओएल के फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स को दो सेमेस्टर के सभी पेपर के असेसमेंट तैयार करने होंगे। इसके लिए ऑनलाइन इंटरनल असेसमेंट करवाया जाएगा जो कि एसओएल के हर स्टूडेंट का वेबसाइट में डैशबोर्ड बनाया जाएगा जिसके तहत सभी स्टूडेंट को आसाइनमेंट दिए जाएंगे। इन आसाइनमेंट को स्टूडेंट डैशबोर्ड पर अपलोड करेंगे और  यूनिवर्सिटी टीचर्स इन आसाइनमेंट को चेक कर उसके आधार पर सभी स्टूडेंट को अगले सेमेस्टर के लिए प्रमोट करेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़