दिल्ली में भारी बारिश ट्रैफिक के लिए फिर बनी आफत

[email protected] । Jul 18 2016 1:07PM

शनिवार की भारी बारिश के बाद तरबतर हुई दिल्ली के लोगों के लिए आज भी बारिश एक बार फिर आफत बनकर बरसी और कई इलाकों में पानी जमा होने के चलते वाहन थम गए।

शनिवार की भारी बारिश के बाद तरबतर हुई दिल्ली के लोगों के लिए आज भी बारिश एक बार फिर आफत बनकर बरसी और कई इलाकों में पानी जमा होने के चलते वाहन थम गए। आईआईटी-दिल्ली और मुनीरका के बीच, मोती बाग, चिराग दिल्ली, साकेत, मोदी मिल, मूलचंद, साउथ एक्सटेंशन, युसूफ सराय, एम्स, लोधी रोड, एंड्रूज गंज, ग्रेटर कैलाश, नेहरू प्लेस और जसोला के बीच पानी जमा हो जाने के कारण दक्षिण दिल्ली में यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।

शनिवार सुबह भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी की भागदौड़ भरी जिंदगी की रफ्तार थम सी गई थी। इन हालात के लिए स्थानीय निकायों ने एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराया था। सुबह सवेरे काम धंधे पर निकले लोगों को फ्लाईओवरों के मुहाने पर, अंडरपास और निचले इलाकों में भरे पानी ने खासा परेशान किया। पूसा रोड, आनंद पर्वत, मुंडका, जनपथ, नारायणा, मायापुरी, जखीरा फ्लाईओवर, वजीराबाद, बदरपुर बॉर्डर, वजीराबाद, ओखला, पालम फ्लाईओवर, द्वारका के सेक्टर छह और सात, नजफगढ़ और पीरागढ़ी में और आसपास के कई इलाकों में गाड़ियों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। यातायात विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गुड़गांव-धौलाकुआं सड़क पर एक पेड़ गिर जाने के कारण जाम लगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़