भारी बारिश से राजधानी का मिंटो रोड बना दरिया, एजेंसियों ने एक-दूसरे पर मढ़ी जिम्मेदारी

Minto

उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने मिंटो रोड पर जलभराव स्थल का दौरा किया और आरोप लगाया कि हर साल यही स्थिति होती है क्योंकि दिल्ली सरकार ने इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया। डीजेबी के एक प्रवक्ता ने कहा कि दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर जल इकाई की 2,400 मिमी की सीवर लाइन में कोई अवरोध नहीं है।

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को भारी बारिश के बाद मिंटो ब्रिज के नीचे भारी जलभराव के लिए एजेंसियों ने जिम्मेदारी एक-दूसरे के सिर मढ़ी। इसी स्थान पर डूबने से 56 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने मिंटो रोड पर जलभराव स्थल का दौरा किया और आरोप लगाया कि हर साल यही स्थिति होती है क्योंकि दिल्ली सरकार ने इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया।  लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एक अधिकारी ने कहा कि दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर दिल्ली जल बोर्ड की मुख्य सीवर लाइन में अवरोध शायद जलभराव का कारण हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में वर्षाजनित हादसों में चार की मौत, बिहार में बिजली गिरने से 10 लोगों ने गंवाई जान

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि पानी मुख्य नली से बाहर आया और पुल के नीचे जमा हो गया, क्योंकि यह एक निचला इलाका है।’’ उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी घटना की जांच करेगा और जल्द ही रिपोर्ट तैयार करेगा।  हालांकि, डीजेबी के एक प्रवक्ता ने कहा कि दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर जल इकाई की 2,400 मिमी की सीवर लाइन में कोई अवरोध नहीं है। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘डीजेबी की पांच सदस्यीय टीम ने दिन में स्थल का निरीक्षण किया। यह पाया कि सीवर सुचारू रूप से चल रहा था।’’ गौरतलब है कि भारी बारिश के बाद मिंटो ब्रिज के नीचे पानी भर गया, जहां 56 वर्षीय पिक-अप ट्रक के चालक की अपनी गाड़ी को निकालने की कोशिश में डूबने से मौत हो गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़