ममता के कुशासन के कारण मालदा बम बनाने की फैक्ट्री के रूप में जाना जाने लगा: जेपी नड्डा

JP Nadda
अंकित सिंह । Apr 26 2021 1:39PM

जेपी नड्डा ने आगे कहा कि बंगाल में चापलूसी की राजनीति और कटमनी की राजनीति कैसे चल रही है, यह हम सभी जानते हैं। हमें इस संस्कृति को नष्ट करना है और बंगाल में विकास की संस्कृति का निर्माण करना है।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज पश्चिम बंगाल के मालदा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर जमकर निशाना साधा। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक जेपी नड्डा ने कहा कि हम सब लोग बचपन से मालदा को आम की दृष्टि से जानते थे। ममता जी के कुशासन के कारण मालदा बम बनाने की फैक्ट्री के रूप में जाना जाने लगा, नकली नोट छापने की दृष्टि से जाना जाने लगा।

जेपी नड्डा ने आगे कहा कि बंगाल में चापलूसी की राजनीति और कटमनी की राजनीति कैसे चल रही है, यह हम सभी जानते हैं। हमें इस संस्कृति को नष्ट करना है और बंगाल में विकास की संस्कृति का निर्माण करना है।आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए आज सातवें दौर का मतदान जारी है। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 8वें दौर के मतदान के बाद समाप्त हो जाएगा। 2 मई को इसके नतीजे आएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़