पर्रिकर की बीमारी के चलते गोवा विधानसभा का सत्र चार दिन ही चलेगा
मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की बीमारी के चलते गोवा विधानसभा का सोमवार को शुरू हुआ बजट सत्र केवल चार दिन तक ही चलेगा। पर्रिकर मुंबई में अस्पताल में भर्ती हैं।
पणजी। मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की बीमारी के चलते गोवा विधानसभा का सोमवार को शुरू हुआ बजट सत्र केवल चार दिन तक ही चलेगा। पर्रिकर मुंबई में अस्पताल में भर्ती हैं। विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद सावंत ने कहा कि सत्र के अंतिम दिन 22 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा। सदन में राज्यपाल मृदुला सिन्हा के अभिभाषण के बाद सावंत ने आज अपराह्न कार्यमंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक की अध्यक्षता की।
सावंत ने संवाददाताओं को बताया कि सत्र के मध्य मार्च तक चलने का कार्यक्रम था, लेकिन पर्रिकर की बीमारी के चलते समिति ने इसकी अवधि घटाने का फैसला किया। उन्होंने कहा, ‘‘बीएसी ने सत्र को केवल चार दिन तक का रखने का फैसला किया है। बजट 22 फरवरी को पेश किया जाएगा।’’ वरिष्ठ मंत्री एवं एमजीपी के नेता सुदीन धवलीकर पर्रिकर की जगह उनसे संबंधित सवालों तथा अन्य कामकाज को देखेंगे। वित्त विभाग पर्रिकर के पास ही है।
सावंत ने कहा कि विधानसभा अंतिम दिन पांच महीने के लिए लेखानुदान पारित करेगी। बजट हालांकि अभी पेश किया जाएगा, लेकिन इसे अगले सत्र में पारित किया जाएगा। अध्यक्ष ने कहा, ‘‘यह अभी फैसला किया जाना है कि बजट कौन पेश करेगा क्योंकि मुख्यमंत्री बुधवार को विधानसभा में आ सकते हैं।’’ हालांकि धवलीकर ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें बजट पेश करने को कहा गया था। उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष के जरिए मुझे बृहस्पतिवार को बजट पेश करने के लिए अधिकृत किया है।’’
अन्य न्यूज़