राफेल से जुड़े दस्तावेज का गायब होना बड़े शर्म की बात: शत्रुघ्न सिन्हा

due-to-the-disappearance-of-documents-related-to-rafale-it-is-a-matter-of-great-shame-says-shatrughan
[email protected] । Mar 8 2019 8:50AM

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी और उनके परिजनो से मुलाकात के बाद सिन्हा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘रक्षा मंत्रालय से दिनदहाडे फाइल का गायब हो जाना वह भी ऐन वक्त पर जब शीर्ष अदालत में पुनर्विचार याचिका दाखिल की गयी हो दुखद और शर्मनाक है।’

पटना। भाजपा के असंतुष्ट सांसद और सिने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने बृहस्पतिवार को राफेल से जुड़े दस्तावेज के गायब होने को बहुत शर्मनाक और दुखद बताया। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी और उनके परिजनो से मुलाकात के बाद सिन्हा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘रक्षा मंत्रालय से दिनदहाडे फाइल का गायब हो जाना वह भी ऐन वक्त पर जब शीर्ष अदालत में पुनर्विचार याचिका दाखिल की गयी हो दुखद और शर्मनाक है।’

इसे भी पढ़ें: NDA का बिहार में सभी 40 सीटें जीतने का दावा ख्याली पुलाव: शत्रुघ्न सिन्हा

भाजपा नेता ने कहा, ‘उस वक्त ये कहना कि फाइलें गायब हो चुकी है दस्तेवाज गुम हैं तो मैं समझता हूं कि यह बडे शर्म और दुख की बात है । यह गायब भी हुआ है तो रक्षा मंत्रालय से।’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़