लोकसभा चुनाव में शिकस्त के बाद पार्टी को मजबूत करने में जुटे दुष्यंत चौटाला

dushyant-chautala-in-strengh-party-after-defeating-in-lok-sabha-elections

चुनाव परिणाम के बाद दुष्यंत चौटाला एक दर्जन जिलों में पार्टी कैडरों को संबोधित कर चुके हैं। वह सिरसा जिले के कालांवाली, डबवाली और ऐलनाबाद हलकों में कार्यकर्ताओं के बीच जाकर नए सिरे से आगामी चुनाव के लिए जुट जाने का आह्वान कर चुके हैं।

जींद। लोकसभा चुनाव में मिली शिकस्त के बाद दुष्यंत चौटाला जननायक जनता पार्टी को मजबूती देने के प्रयास में फिर से जुट गए हैं। दुष्यंत नौ जून को रोहतक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की होने वाली बैठक में पार्टी पदाधिकारियों के साथ आगामी चुनाव को लेकर विचार-विमर्श करेंगे। वह हर सीट के बारे में रिपोर्ट हासिल करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की इनेलो का भविष्य अंधकारमय

चुनाव परिणाम के बाद दुष्यंत चौटाला एक दर्जन जिलों में पार्टी कैडरों को संबोधित कर चुके हैं। वह सिरसा जिले के कालांवाली, डबवाली और ऐलनाबाद हलकों में कार्यकर्ताओं के बीच जाकर नए सिरे से आगामी चुनाव के लिए जुट जाने का आह्वान कर चुके हैं। दुष्यंत हिसार, फरीदाबाद, पंचकुला, अंबाला और यमुनानगर जिलों के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक कर चुके हैं। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़