श्रीनगर के लाल चौक पर खुला वर्चुअल गेमिंग सेंटर, बच्चे और पर्यटक हुए खुश

e sports gaming centre

श्रीनगर में खुले पहले गेमिंग सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर सैंकड़ों बच्चे अपने माता-पिता के साथ खेलों का आनंद लेने पहुंचे। उन्होंने ऐसी सुविधा पर प्रसन्नता व्यक्त की जिसका आनंद पहले वे केवल जम्मू-कश्मीर के बाहर ही ले सकते थे।

श्रीनगर के लाल चौक में खोले गये जम्मू-कश्मीर के पहले वर्चुअल गेमिंग एरेना की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। स्थानीय लोग तो यहां बड़ी संख्या में आ ही रहे हैं साथ ही कश्मीर घूमने आने वाले पर्यटकों को भी यह भा रहा है। अब तक पर्यटक कश्मीर की खूबसूरती का ही मजा लिया करते थे लेकिन अब यह गेमिंग एरेना भी मस्ट विजिट प्लेस बन गया है। इस गेमिंग सेंटर की खास बात यह है कि यहां सिर्फ बच्चों के खेलने का ही प्रबंध नहीं है बल्कि सभी उम्र वर्ग के लोगों के लिए यहां तमाम वर्चुअल गेम्स हैं। दो युवा उद्यमी अदनान शाह और आकिब छाया अपनी इस परिकल्पना से आनंदित हो रहे लोगों को देखकर खुश हैं। उनका कहना है कि कश्मीर में इस तरह के गेम्स सेंटरों की सख्त जरूरत थी क्योंकि बाहर के देशों में पर्यटक स्थलों पर इस तरह की सुविधाएं होती हैं।

इसे भी पढ़ें: श्रीनगर और गुलमर्ग में शून्य से नीचे तापमान का मजा लेने पहुँच रहे देशभर से पर्यटक

गेमिंग सेंटर इन उद्यमियों का एक ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। इन दोनों ने ही परिधान, फैशन और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में अपना नाम सफलतापूर्वक स्थापित किया है। अदनान के अनुसार, ईस्पोर्ट्स सेंटर बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास, रणनीतिक सोच और खेल भावना को बढ़ाने में मदद करेगा। इस सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर सैंकड़ों बच्चे अपने माता-पिता के साथ खेलों का आनंद लेने पहुंचे। उन्होंने ऐसी सुविधा पर प्रसन्नता व्यक्त की जिसका आनंद पहले वे केवल जम्मू-कश्मीर के बाहर ही ले सकते थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़