जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह में आया भूकंप का झटका
जम्मू कश्मीर में डोडा जिले की पहाड़ी भद्रवाह तहसील में आज भूकंप आया जिससे घबरा कर लोग अपने घरों से बाहर निकल गये।
भद्रवाह। जम्मू कश्मीर में डोडा जिले की पहाड़ी भद्रवाह तहसील में आज भूकंप आया जिससे घबरा कर लोग अपने घरों से बाहर निकल गये। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सुबह सात बज कर 16 मिनट पर भद्रवाह में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गयी।
भद्रवाह के उप संभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) मोहम्मद अनवर बांदेय ने बताया, ‘‘अभी तक, किसी के हताहत होने या संपत्ति को किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।’’ जब भूकंप आया तो दहशत के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकल गये। भूकंप का केन्द्र घाटी में भद्रवाह से नौ किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में केन्द्रित था। भूकंप विशेषज्ञ प्रोफेसर जीएम भट ने बताया, ‘‘हालांकि, जम्मू और कश्मीर खतरनाक जोन में आता है और यहां भूकंप आने की संभावनाएं रहती हैं, लेकिन भूकंप के निश्चित स्थान या समय का पूर्वानुमान नहीं लगाया जा सकता।’’
अन्य न्यूज़