विलासराव देशमुख के नाम पर किया जाएगा ईस्टर्न फ्रीवे का नामकरण

eastern-freeway-will-be-named-after-vilasrao-deshmukh
[email protected] । Jan 15 2020 6:33PM

महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को कहा कि मुंबई में ईस्टर्न फ्रीवे का नामकरण दिवंगत मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता विलासराव देशमुख के नाम पर किया जाएगा। राज्य मंत्रिमंडल की एक बैठक के बाद यह घोषणा करते हुए उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने परियोजना में दिए गए विलासराव देशमुख के योगदान को याद किया।

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को कहा कि मुंबई में ईस्टर्न फ्रीवे का नामकरण दिवंगत मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता विलासराव देशमुख के नाम पर किया जाएगा।  राज्य मंत्रिमंडल की एक बैठक के बाद यह घोषणा करते हुए उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने परियोजना में दिए गए देशमुख के योगदान को याद किया।  ईस्टर्न फ्रीवे 16.8 किलोमीटर लंबा है और दक्षिणी मुंबई में पि डी मेलो रोड को चेम्बुर उपनगर स्थित ईस्टर्न एक्सप्रेस राजमार्ग से जोड़ता है। 

इसे भी पढ़ें: संजय राउत ने उदयनराजे को दी चुनौती, कहा- साबित करें कि वह शिवाजी के वंशज हैं

परियोजना का उद्घाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने किया था।  पवार ने संवाददाताओं से कहा, “मुंबई में ईस्टर्न फ्रीवे का नामकरण विलासराव देखमुख के नाम पर किया जाएगा जिन्होंने परियोजना की शुरुआत और उसे सैद्धांतिक रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।”  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंत्रिमंडल की बैठक में ईस्टर्न फ्रीवे का नया नाम रखने का आश्वासन दिया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़