सुप्रीम कोर्ट में बोलीं सुष्मिता देव, मोदी और शाह के भाषणों से फैल रहा वैमनस्य

ec-acted-against-others-but-not-narendra-modi-amit-shah-congress-tells-sc
[email protected] । May 8 2019 9:11AM

कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने एक हलफनामे में मोदी और शाह के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतों पर चुनाव आयोग के विभिन्न आदेशों को शीर्ष न्यायालय के सामने रखा है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने उच्चतम न्यायालय के सामने दावा किया कि चुनाव आयोग इसका विश्लेषण करने में नाकाम रहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के कथित नफरत वाले भाषण ‘गलत आचरण’ हैं और इससे धार्मिक आधार पर वैमनस्य की भावना फैल रही है। देव ने एक हलफनामे में मोदी और शाह के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतों पर चुनाव आयोग के विभिन्न आदेशों को शीर्ष न्यायालय के सामने रखा है। इसमें उन्होंने कहा है कि चुनाव आयोग ने कुछ शिकायतों का निपटारा करते हुए इस अदालत द्वारा निर्धारित कानून का सरासर उल्लंघन करते हुए बिना कोई कारण बताए गूढ़ तरीके से आदेश पारित किया।

इसे भी पढ़ें: CJI के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के बाहर प्रदर्शन कर रहे 55 लोग हिरासत में लिये गए

कांग्रेस पार्टी ने छह मई को मोदी की टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग के समक्ष एक नयी शिकायत दर्ज करायी थी। अदालत में दाखिल हलफनामे में देव ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की छवि धूमिल की गयी। मोदी और शाह के खिलाफ शिकायतों पर कुछ आदेशों का जिक्र करते हुए असम में सिल्चर से लोकसभा सदस्य और अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ने कहा कि ईसीआई ने इस तरह गूढ़ तरीके से आदेश जारी किया कि यह अदालत द्वारा तय कानून का उल्लंघन है। देव ने कहा है कि आयोग के फैसले में एक चुनाव आयुक्त ने असहमति जतायी थी लेकिन आदेश के साथ उसे मुहैया नहीं कराया गया।

इसे भी पढ़ें: EVM पर विपक्षी दलों को SC से लगा झटका, VVPAT पर्ची मिलान की अर्जी खारिज

शीर्ष अदालत ने देव की याचिका को आठ मई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है। देव की ओर से पेश वरिष्ठ वकील ए एम सिंघवी ने दलील दी की चुनाव आयोग ने मोदी और शाह के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों को खारिज करने का अतार्किक आदेश दिया। इसके साथ ही फैसले जारी करने में एक चुनाव आयुक्त की असहमति की भी खबरें सामने आयी है। सिंघवी ने कहा है कि शीर्ष न्यायालय को समयबद्ध तरीके से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से निपटने के लिए दिशा-निर्देश तय करने पर विचार करना चाहिए क्योंकि देरी करना सभी राजनीतिक दलों को समान अवसर मुहैया कराने से वंचित करना होगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़