EC ने विज्ञापनों के लिए BJP के 23 आवेदन स्वीकारे, कांग्रेस ने दायर किया पहला आवेदन

ec-approves-bjp-s-23-applications-for-electronic-media-ads-congress-files-its-first
[email protected] । Mar 19 2019 9:15AM

जब आचार संहिता लगी हुई होती है तो राजनीतिक विज्ञापनों को मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) से विज्ञापन के लिए आवेदन करने के 24 घंटे के भीतर प्रमाणित कराना जरूरी होता है।

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में दिए जाने वाले विज्ञापनों के 23 आवेदनों पर चुनाव आयोग से स्वीकृति प्राप्त कर ली है जबकि कांग्रेस ने सोमवार को अपना पहला आवेदन दायर किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी (आप) ने अब तक आवेदन नहीं दिया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की समय-सारिणी की घोषणा किये जाने के बाद आचार संहिता 10 मार्च से लागू है। 

इसे भी पढ़ें: क्या टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं शाहनवाज हुसैन, ट्विटर पर नहीं बदला अपना नाम

जब आचार संहिता लगी हुई होती है तो राजनीतिक विज्ञापनों को मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) से विज्ञापन के लिए आवेदन करने के 24 घंटे के भीतर प्रमाणित कराना जरूरी होता है। उन्होंने बताया कि सोमवार को कांग्रेस ने दिल्ली के मुख्य निर्वाचन कार्यालय में अपना पहला आवेदन दायर किया जिस पर अभी विचार किया जा रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़