सिद्धू को एक बार फिर मिला EC से नोटिस, 24 घंटे में देना पड़ेगा जवाब

ec-issues-navjot-singh-sidhu-with-showcause-notice-for-remarks-against-pm-modi
[email protected] । May 11 2019 9:25AM

चुनाव आयोग को भाजपा से शिकायत मिली थी कि सिद्धू ने 29 अप्रैल को मध्यप्रदेश में एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी।

नयी दिल्ली। चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करके प्रथमदृष्टयाआदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को शुक्रवार को एक नया कारण बताओ नोटिस जारी किया। सिद्धू को नोटिस का जवाब देने के लिए एक दिन का समय दिया गया है। आयोग को भाजपा से शिकायत मिली थी कि सिद्धू ने 29 अप्रैल को मध्यप्रदेश में एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी।

इसे भी पढ़ें: न राम मिला, न रोजगार मिला, हर गली में मोबाइल चलाता हुआ एक बेरोजगार मिला: सिद्धू

उन्होंने कथित तौर पर प्रधानमंत्री पर राफेल विमान सौदे में पैसा बनाने का आरोप लगाया था। सिद्धू ने इसके साथ ही मोदी पर यह भी आरोप लगाया था कि उन्होंने अमीरों को  राष्ट्रीयकृत बैंकों  को लूटने के बाद देश से भागने की अनुमति दी। आयोग ने अप्रैल में सिद्धू पर 72 घंटों के लिए प्रचार करने पर रोक लगायी थी। आयोग ने सिद्धू पर यह कार्रवाई मुस्लिम समुदाय को कथित तौर पर यह चेतावनी देने के लिए की थी कि बिहार में उनके वोटों को विभाजित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़